Shahid Afridi verbal spat with Naveen-ul-Haq: LPL में अफगान बॉलर से भिड़े शाहिद आफरीदी, बोले- 'बेटा, तुम्हारे पैदा होने से पहले लगा रहा हूं इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी'
लंका प्रीमियर लीग के दौरान पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी और मोहम्मद आमिर की अफगानी गेंदबाज नवीन उक हक से बहस हो गई.
श्रीलंका में इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) का आोजन हो रहा है. दुनिया के कई नामचीन खिलाड़ी पहली बार आयोजित हो रही इस लीग में खेल रहे हैं. सोमवार को यहां कैंडी टस्कर्स और गॉल ग्लेडिएटर की टीमें मैच खेल रही थीं. इस बीच पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों की अफगानिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) से नोंकझोंक हो गई. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने इस गेंदबाज को कहा कि बेटा तुम्हारे पैदा होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा रहा हूं.
आफरीदी से पहले यह बहस पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से शुरू हुई थी. दरअसल दूसरी पारी में मैच का 18वां ओवर चल रहा था, जो अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक फेंक रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर आमिर ने चौका मारा. इसके बाद 5वीं गेंद को नवीन ने डॉट फेंका और इसी के साथ आमिर से बहस शुरू कर दी.
https://twitter.com/Kazim_zaidii/status/1333481415724371968?s=20
इस दौरान आमिर और नवीन के बीच गरमा-गरमी काफी बढ़ गई. मैच खत्म होने के बाद भी दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ आग-बबूला हो रहे थे. कैंडी टस्कर्स ने यहां टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी.
https://twitter.com/Saj_PakPassion/status/1333484091036098561?s=20
मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब इस जुबानी जंग में ग्लेडिएटर के कप्तान आफरीदी भी कूद गए. वह खिलाड़ियों से हाथ मिलाते-मिलाते जैसे ही युवा गेंदबाज नवीन उल हक तक पहुंचे तो उन्होंने उनसे सीधा पूछा कि क्या हुआ था तुझे. नवीन भी हिचकिचाए नहीं और उन्होंने भी आफरीदी को उनके सवाल का जवाब दिया.
https://twitter.com/SkyCricket/status/1333475730320207873?s=20
हालांकि ऐसी भी खबरें हैं कि इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अफगान गेंदबाज से कहा, ‘बेटा, मैं तुम्हारे पैदा होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगा रहा हूं.’