IPL 2024:LSG कोच को पसंद लखनऊ का भिंडी मसाला, इस खिलाड़ी में बताया सचिन-द्रविड़ जैसा टैलेंट
LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने मीडिया से बातचीत में टीम से जुड़े कई सवाल का जवाब दिया. राहुल टीम के लिए ओपनिंग और विकेटकीपिंग करते आएंगे नजर
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने मीडिया से बातचीत में टीम से जुड़े कई सवाल का जवाब दिया . जस्टिन ने कहा कि टीम में कोई अच्छी प्रतिभा है जो इस सीजन में बेहतर खेल दिखाएंगे. 22 मार्च को टीम अपने आईपीएल सफर की शुरुआत करेगी . जस्टिन लैंगर ने कहा कि मुझे लखनऊ का भिंडी मसाला बहुत पंसद है मैं इसे रोज खा सकता है. अगर मुझे भिंडी मसाला और कॉफी मिल जाए तो मैं खुश रहूँगा. मुझे यहाँ पर लिट्टी चोखा का स्वाद भी लेना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 2000 – 2001 की सीरीज में कोलकाता टेस्ट में राहुल और लक्ष्मण की वो पारी मुझे आज भी याद है. नागपुर टेस्ट जीत मेरी भारत में सबसे अच्छी जीत में से एक है.
केएल पर क्या बोले कोच लैंगर
जस्टिन लैंगर ने केएल राहुल के सवाल का जवाब देते हुए बोले की राहुल हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ी है. उनके कंधो पर टीम की भी जिम्मेदारी है वो इस साल बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाएंगे. राहुल टीम के लिए ओपनिंग और विकेटकीपिंग करते भी दिखने वाले है. आईपीएल में हम निरंतरता की जरुरत होगी तभी हम टॉप टू में जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे. आईपीएल की ट्रॉफी जीतना काफी कठिन काम है. हम इस सीजन को जीतने की कोशिश करेंगे और हर मैच में अपना 100 % देने का प्रयास करेंगे. पहली बार मैं आईपीएल में कोचिंग का काम कर रहा हूँ. टीम में कोई बेहतरीन खिलाड़ी है और टीम में युवा और अनुभव का काफी अच्छा संतुलन है.
किस – किस टीम की कोचिंग करते नजर आए है लैंगर
जस्टिन लैंगर ने अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आए थे . लैंगर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के कोच बने थे उसके बाद उनकी कोचिंग में टीम ने बेहतरी प्रदर्शन किया था. उनके कोच रहते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैड को एशेज में 4 – 0 से जीती इसके अलावा टीम ने 2022 में टी 20 विश्व कप भी अपने नाम किया था. लैंगर बिग बैश में भी पर्थ की भी कोचिंग करते नजर आ चुके है. उनकी कोचिंग में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 3 बार बिग बैश की ट्रॉफी जीती है.