VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया पत्रकार की मां का फोन, LSG के हेड कोच ने लिए मजे, सबकी छूटी हंसी

लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा, पूरी ईमानदारी से कहूं तो, पिछले दो सालों से यहां की दोनों पिचें बेहतरीन रही हैं, पिछले गेम के बाद थोड़ी भावनाएं थीं

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 5, 2025 4:37 PM IST

Justin Langer receives reporters mothers call in press conference: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रन से जीत मिली. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर का फोन कॉल उठाकर मजेदार बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर सवालों का जवाब दे रहे थे. तेज गेंदबाज मयंक यादव के बारे में एक सवाल का जवाब देते समय लैंगर ने पोडियम पर अपने पास रखे फोन को देखा, जिसकी स्क्रीन पर “मॉम” लिखा हुआ था. उन्होंने पूछा, “मां कौन है? लैंगर ने तुरंत कॉल का जवाब देने से पहले रिपोर्टर की अनुमति लेते हुए पूछा और फिर फोन पर कहा, मॉम, अभी 12:08 बजे हैं, मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं, इस घटना के बाद कमरे में मौजूद रिपोर्टर हंसने लगे.

Powered By 

हम पिचों के बारे में जितना कम बात करेंगे, उतना ही बेहतर होगा: जस्टिन लैंगर

204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई को 191-5 पर रोके जाने के बाद लैंगर अच्छे मूड में दिखे. पंजाब किंग्स से एलएसजी की करारी हार के बाद टीम के मेंटर ज़हीर खान ने सुझाव दिया था कि परिस्थितियां उनकी टीम की ताकत के अनुकूल नहीं थीं. हालांकि जस्टिन लैंगर ने पिच के बारे में किसी भी चिंता को कम करते हुए कहा, हम पिचों के बारे में जितना कम बात करेंगे, उतना ही बेहतर होगा.

उन्होंने कहा, पूरी ईमानदारी से कहूं तो, पिछले दो सालों से यहां की दोनों पिचें बेहतरीन रही हैं, पिछले गेम के बाद थोड़ी भावनाएं थीं, मुख्य कोच के रूप में अपने पूरे समय में, मैंने यहां खेलने का वास्तव में आनंद लिया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि वे जिस तरह से खेलते हैं, उसमें थोड़ी विविधता है, हम पिचों के बारे में जितना कम बात करेंगे, उतना ही बेहतर होगा.