LSG vs MI: मार्श और मार्करम ने मुंबई के छुड़ाए छक्के, पांड्या के पंजे पर फिरा पानी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हरा दिया है.
LSG Beat MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने कमाल का खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 203 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी लखनऊ ने अच्छा प्रदर्शन किया और मुंबई की टीम को 191 रनों पर रोक लिया. लखनऊ के लिए इस मैच में मिचेल मार्श ने 60 रन की तूफानी पारी खेली.
मिचेल मार्श ने बल्ले से मचाया तूफान
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्ले से तूफान मिचेल मार्श ने मचाया. मिचेल मार्श ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 31 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन ठोके. मार्श ने शुरुआत से ही बल्ले से तेज प्रहार किए और मुंबई के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली. मार्श जब तक क्रीज पर बने रहे लखनऊ का स्कोर्ड बोर्ड तेजी से आगे बढ़ा.
मार्श के अलावा ऐडन मार्करम ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 38 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 53 रन बनाए. मार्श और मार्करम ने पहले विकेट के लिए तूफानी 76 रन की साझेदारी भी निभाई. इन दोनों की मदद से ही लखनऊ की टीम 203 रन का स्कोर बोर्ड पर बना सकी.
पांड्या के पंजे पर फिरा पानी
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी के लिहाज से यह मुकाबला काफी खास था. हार्दिक पांड्या ने लखनऊ के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. हालांकि पांड्या का पंजा उनके टीम के काम नहीं आ सका और मुंबई यह मुकाबला 12 रन से हार गई. यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में तीसरी हार है.