IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने बल्लेबाजों को बताया हार का कारण , बड़ा स्कोर ना कर पाना बना हार की वजह
लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार तीन जीत के बाद लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में अभी तक नाकाम रही है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिले हार के बाद अपनी निराशा जाहिर की है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में मात्र 161 रन बनाए. वहीं इस स्कोर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 15.4 ओवरों में ही चेस कर लिया . कोलकाता की इर्डन गार्डन की पिच पर कम से कम 200 रन का स्कोर करना था.
जस्टिन लैंगर ने मीडिया से बात करते हुए हार के कारणों के बारे में बताया . लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार तीन जीत के बाद लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में अभी तक नाकाम रही है.
कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद बोले जस्टिन लैंगर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ मिली हार के बाद जस्टिन लैंगर ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा दिया है. जस्टिन ने कहा कि पिछले दो मैचों में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीम कर पा रहे है. लक्ष्य का पीछा करते हुए हम ने स्कोर को बचाया है लेकिन कुछ मैचों से हमारे बल्लेबाज निराश कर रहे है. जस्टिन ने कहा की हम स्पिनरों के खिलाफ अच्छा नही कर रहे है. पिछले दो मैचों में हमारे बल्लेबाजों ने स्पिनरों के खिलाफ केवल चार चौके ही लगाए है. हम को इस बारे में खुद को बेहतर करना होगा. लैंगर ने कहा कि हम ने मैच में कैच छोड़े और जो 22 रन अतिरिक्त खर्च किए जिसका हमारी टीम को नुकसान मैच में हुआ था.
कैसा रहा है लखनऊ का ये सीजन
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अबतक इस आईपीएल सीजन में 6 मैच खेले है जिसमें उसे 3 में हार तो वही 3 मैच में जीत मिली है. कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अंकतालिका में 5 वें नंबर पर पहुंच गई है. पहले मैच के हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 3 मैचों में जीत मिली है लेकिन पिछले दो मैचों में उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय जीत के ट्रैक से उतर चुकी है.