श्रीलंका में आपातकाल और कर्फ्यू देखकर बेहद दुखी हैं पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने

श्रीलंका अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लोग राजधानी कोलंबो समेत विभिन्न शहरों में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

By India.com Staff Last Published on - April 3, 2022 9:28 PM IST

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने रविवार को कहा कि वो अपने देश में आपातकालीन कानून और कर्फ्यू को देखकर दुखी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं कर सकती, जिन्हें विरोध करने का पूरा अधिकार है.

Powered By 

जयवर्धने ने रविवार को ट्वीट किया, “मैं श्रीलंका में आपातकालीन कानून और कर्फ्यू को देखकर दुखी हूं. सरकार उन लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं कर सकती, जिन्हें विरोध करने का पूरा अधिकार है. ऐसा करने वाले लोगों को हिरासत में लेना स्वीकार्य नहीं है और मुझे श्रीलंका के बहादुर वकीलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने उनके बचाव में भाग लिया.”

श्रीलंका अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लोग राजधानी कोलंबो समेत विभिन्न शहरों में सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “अच्छे नेताओं से कभी-कभी गलतियां हो जाती हैं. हमारे देश के लोगों को उनकी पीड़ा में एकजुट होने की बहुत जरूरत है. ये समस्याएं मानव निर्मित हैं और सही योग्य लोगों द्वारा इसे ठीक की सकती हैं.”

मुंबई इंडियंस के कोच ने कहा, “इस देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने वाले कुछ लोग जनता का विश्वास खो रहे हैं और उन्हें खड़ा होना होगा. देश को और विश्वास देने के लिए हमें एक अच्छी टीम की जरूरत है. यह बहाने बनाने का नहीं और सही काम करने का समय है.”