मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को धमकी दे रहा था शख्स, गिरफ्तार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को एक शख्स बीते 2 महीने से लगातार धमकी दे रहा था. हसीन जहां ने उसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद इस शख्स को कैनिंग…
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को एक शख्स बीते 2 महीने से लगातार धमकी दे रहा था. हसीन जहां ने उसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद इस शख्स को कैनिंग स्टेशन रोड एरिया से धर दबोचा. उस पर आरोप है कि वह बीते दो महीने से हसीन जहां को बार-बार कॉल कर उनकी निजी तस्वीरें लीक करने की धमकियां दे रहा था और उनसे पैसों की मांग कर रहा था.
सबसे पहले हसीन जहां के घर में काम करने वाली एक पूर्व महिला ने उन्हें फोन कर पैसे मांगना शुरू किया था. इसके बाद यह आदमी, जो खुद को महिला का बेटा बताकर उनसे पैसे ऐंठने के लिए कॉल करने लगा. उसने हसीन जहां को धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने इसे पैसे नहीं दिए तो वह हसीन जहां की निजी तस्वीरें और उनका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.
जहां ने पहले इन कॉल को शुरू में इग्नोर किया लेकिन जब वह इनसे परेशान हो गईं तो उन्होंने 22 नवंबर को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इन दोनों नंबरों को स्कैन कर मंगलवार रात इस शख्स को धर दबोचा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में केस शुरू हो चुका है और अब उसे महिला की भी तलाश है.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां पिछले कुछ समय से एक-दूसरे अलग-अलग रह रहे हैं. दोनों के निजी जीवन में कुछ विवादों के लेकर अनबन हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग कर लिया.