This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024: चेपॉक में स्टॉयनिस का तूफानी शतक, लखनऊ ने चेन्नई को दूसरी बार हराया, गायकवाड़ की सेंचुरी 'बेकार'
लखनऊ ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य रखा था, मार्कस स्टॉयनिस के तूफानी शतक से लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Written by Press Trust of India
Published: Apr 23, 2024, 11:55 PM (IST)
Edited: Apr 24, 2024, 12:41 PM (IST)

चेन्नई. मार्कस स्टॉयनिस की 63 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को तीन गेंद शेष रहते छह विकेट से हराया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी से चेन्नई ने चार विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन एलएसजी ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बना कर यादगार जीत दर्ज की.
सीएसके के लिए गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये दुबे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाये, दोनों की शानदार साझेदारी से टीम पावर प्ले में धीमी बल्लेबाजी (दो विकेट पर 49) से उबरने में सफल रही. मैन ऑफ द मैच मार्कस स्टॉयनिस ने 63 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इसके साथ ही चेन्नई के मैदान में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने सबसे बडा स्कोर बनाया. लखनऊ ने इस सीजन दूसरी बार चेन्नई को हराया है, इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
मार्कस स्टॉयनिस को आखिरी ओवरों में निकोल्स पूरन (15 गेंद में 35 रन) और दीपक हुड्डा (छह गेंद में नाबाद 17 रन) का अच्छा साथ मिला जिससे एलएसजी ने अपनी पारी के आखिरी 5.3 ओवर में 87 रन जुटाए.
लक्ष्य का बचाव करते हुए दीपक चाहर(11 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक को खाता खोले बिना बोल्ड किया। लोकेश राहुल ने तुषार देशपांडे के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन मुस्ताफिजूर रहमान (51 रन पर एक विकेट) ने उनकी 16 रन की पारी पर विराम लगाया. मार्कस स्टॉयनिस ने इस बीच चाहर और इंपैक्ट प्लेयर शारदुल ठाकुर के खिलाफ दो-दो चौके लगाये जिससे पावर प्ले में एलएसजी ने दो विकेट पर 45 रन बना लिए. जरूरी रनगति को कम करने के लिए स्टोइनिस ने जडेजा और मोईन अली की गेंदों को दर्शकों तक पहुंचाया और फिर दो रन दौड़कर महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. मथीश पथिराना (35 रन पर दो विकेट) ने अपने पहले ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल (13) की धीमी पारी को खत्म किया.
मार्कस स्टॉयनिस ने 56 गेंद में जड़ा शतक
इन विकेटों को हालांकि मार्कस स्टॉयनिस की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने देशपांडे के खिलाफ 13वें ओवर में छक्का और चौका लगाया. दूसरे छोर से पूरन का अच्छा साथ मिलने के बाद उन्होंने मुस्ताफिजूर की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. पूरन ने भी 16वें ओवर में शारदुल के खिलाफ दो छक्के और चौका लगाकर 20 रन बटोर कर सीएसके पर दबाव बना दिया. पथिराना ने हालांकि अगले ओवर में पूरन की आक्रामक पारी को खत्म किया. मार्कस स्टॉयनिस ने दूसरे छोर से मुस्ताफिजूर के खिलाफ छक्का लगाने के बाद दो रन लेकर 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
दीपक हुड्डा ने इसी ओवर का अंत छक्का लगाकर करने के बाद अगले ओवर में पथिराना के खिलाफ दो चौके जड़ दिये जिससे आखिरी ओवर में एलएसजी को 17 रन की दरकार थी और मार्कस स्टॉयनिस ने रहमान के खिलाफ छक्का और तीन चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.
लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
इससे पहले सीएसके की पारी के पहले ओवर में अजिंक्य रहाणे (एक) के आउट होने के बाद गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और रन गति को ज्यादा कम नहीं होने दिया। मैट हेनरी की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान लोकेश राहुल ने रहाणे का शानदार कैच लपका. गायकवाड़ ने अपनी पारी में ताकतवर शॉट लगाने की जगह टाइमिंग से गेंद को गैप में खेल कर लगातार अंतराल पर चौके लगाये।
उन्होंने इस दौरान 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गायकवाड़ ने इससे पहले डेरिल मिचेल (11) और रविंद्र जडेजा (16) के साथ पारी को संवारने का काम किया। खराब लय में चल रहे रचिन रविंद्र की जगह टीम में शामिल हुए मिचेल चार रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाने में नाकाम रहे. जडेजा भी 19 गेंद की पारी में प्रभाव नहीं छोड़ सके.
गायकवाड़ ने जड़ा आईपीएल का दूसरा शतक
दुबे के क्रीज पर आने के बाद गायकवाड़ के कंधे से दबाव कम हुआ. दुबे ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कुछ बड़े शॉट लगाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस के खिलाफ टीम का पहला छक्का लगाया. गायकवाड़ ने भी ऑस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला के खिलाफ अपना पहला छक्का जड़ा. दुबे ने यश ठाकुर के खिलाफ हैट्रिक छक्का लगाकर टीम की रन गति को तेज किया. गायकवाड़ ने 18वें ओवर में यश की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का और फिर चौका लगाकर आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया.
TRENDING NOW
अगले ओवर में दुबे ने मोहसिन के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए. क्रीज पर आये महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद चार) ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर स्कोर को 210 रन तक पहुंचा दिया.