IPL Auction: पंजाब किंग्स में जुड़कर खुशी से गदगद हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, पोंटिंग की जमकर की तारीफ

पंजाब किंग्स के साथ जुड़कर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस काफी खुश हैं.

By Saurav Kumar Updated: Nov 25, 2024, 5:02 PM IST

Marcus Stoinis Reaction After Joining PBKS: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पंजाब किंग्स में शामिल होकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह पूर्व महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में इस लीग में खेलने को लेकर बेहद खुश हैं.

उनकी पूर्व टीम लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड का उपयोग करने से इनकार करने के बाद, पंजाब किंग्स ने इस ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ लिया. पंजाब किंग्स के मुख्य कोच पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर स्टोइनिस उत्सुक हैं.

Powered By 

पोंटिंग के नेतृत्व में खेलने को उत्सुक

स्टोइनिस ने कहा, “आईपीएल नीलामी हमेशा रोमांचक होती है. एक खिलाड़ी के तौर पर आप कभी नहीं जानते कि आप कहां पहुंचने वाले हैं. मेरे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि मैं हेड कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में पंजाब किंग्स के साथ जुड़ पाया. मैंने अपना फोन नहीं चेक किया है, मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की है. लेकिन मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता.”

आईपीएल के पिछले संस्करण में वह बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे. स्टोइनिस ने अकेले ही अपनी पूर्व टीम को कई मौकों पर जीत दिलाने में मदद की. उन्होंने आईपीएल 2024 में 147.52 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए.

स्टोइनिस के नाबाद 124 (63) रन, टूर्नामेंट के रन-चेज में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर, ने एलएसजी को सीएसके के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई थी. तब उन्होंने पिछले सीजन में 211 रनों का पीछा किया था. फिलहाल, स्टोइनिस दो बार के चैंपियन डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए अबू धाबी टी10 में अपने समय का आनंद ले रहे हैं. एक ऑलराउंडर होने के नाते स्टोइनिस ने कहा कि इससे उनके लिए छोटे प्रारूपों में विपक्ष को पढ़ना आसान हो जाता है, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें किस स्थितियों से कैसे निपटना है.