×

VIDEO: 1,2,6,6,6,6...एक मैच में दो बार रिमांड पर लिए गए मोहम्मद शमी, स्टोयनिस ने जमकर की कुटाई

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी की मार्कस स्टोयनिस ने जमकर कुटाई की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 12, 2025, 10:03 PM (IST)
Edited: Apr 12, 2025, 10:03 PM (IST)

Mohammed Shami Expensive Over: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन काफी खराब रहा. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरे मोहम्मद शमी को बल्लेबाजों ने एक बार नहीं बल्कि दो बार रिमांड पर लिया.

शमी को मैच के शुरुआत में पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज की जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने जमकर कूटा था. इसके बाद शमी को दूसरी बार रिमांड पर पंजाब किंग्स के हल्क यानि मार्कस स्टोयनिस ने लिया. स्टोयनिस ने आखिरी ओवर में इस अंदाज में बल्लेबाजी की मानो शमी ने इसकी उम्मीद कभी नहीं की हो.

स्टोयनिस ने उड़ाई शमी की नींद

मार्कस स्टोयनिस ने पंजाब किंग्स के लिए आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने इस ओवर में बल्ले से धमाका कर दिया. इस ओवर की पहली गेंद यानसन ने स्टोयनिस को सिंगल दिया. स्टोयनिस दूसरी गेंद तक शांत दिखे और दूसरी गेंद पर 2 रन लिया.

हालांकि शमी की तीसरी गेंद से स्टोयनिस ने गब का प्रहार शुरू किया. तीसरी गेंद पर स्टोयनिस ने शानदार डीप मिड विकेट की ओर लगाया. शमी ने इसके बाद चौथी गेंद लो फुल टॉस डाली. स्टोयनिस ने इस गेंद को भी नहीं छोड़ा और फिर से डीप मिड विकेट की ओर शानदार छक्का लगा दिया. स्टोयनिस ने पांचवी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊप से कमाल का छक्का लगाया. उनका यह छक्का देख हर कोई झूम उठा. स्टोयनिस ने पारी का अंत भी छक्के से किया और आखिरी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस तरह से स्टोयनिस ने शमी के इस ओवर से 29 रन जड़ दिए.

प्रियांश और प्रभसिमरन ने भी जमकर की थी कुटाई

इससे पहले शमी अपने स्पेल के दूसरे ओवर में भी काफी महंगे साबित हुए थे. दूसरा ओवर फेंकने आए शमी का प्रियांश ने स्वागत छक्के के साथ किया. यह लेंथ बॉल थी और प्रियांश ने इस पर बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का लगाया. अगली गेंद पर प्रियांश ने एक और छक्का लगाया. गेंद इतनी खराब नहीं थी. लेकिन प्रियांश ने उछाल के साथ ही धमाकेदार शॉट खेला और गेंद कवर्स के ऊपर से छक्का गया.

तीसरी गेंद पर प्रियांश ने चौका लगाया. शमी ने यॉर्कर की कोशिश की. लेकिन गेंद फुल टॉस रही. पैड पर गेंद थी. प्रियांश ने उसे फ्लिक कर दिया. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना और पांचवीं गेंद पर एक रन बना. पर ओवर की आखिरी गेंद पर प्रभसिमरन ने छक्का लगाया. गेंद फुल टॉस थी और गेंद मिड-विकेट के ऊपर से छह रन के लिए गई. इस ओवर में कुल 23 रन बने.

TRENDING NOW

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज

0/76 – जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2025
0/75 – मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद) बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2025*
0/73 – मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस) बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
0/70 – बेसिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018
0/69 – यश दयाल (गुजरात टाइटंस) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023