मार्क बाउचर ने बताया- अपना संन्यास तोड़कर क्यों साउथ अफ्रीकी टीम में नहीं लौटे AB de Villiers
एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट में न लौटने का जो कारण कोच मार्क बाउचर बता रहे हैं वह फैन्स की समझ से बाहर है.
मंगलवार को क्रिकेट फैन्स का दिल तब एक और बार टूट गया, जब साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने यह साफ कर दिया कि मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. साल 2020 से ही डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने की अटकलें चल रही थीं. इस साल आईपीएल की शुरुआत से पहले भी साउथ अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) और खुद डिविलियर्स ने यह संकेत दिए थे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अब बाउचर ने यह साफ किया है कि आखिर डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा अपनी वापसी पर सहमत क्यों नहीं हुए हैं.
इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसे लेकर डिविलियर्स की वापसी के कयास थे. मार्क बाउचर और डिविलियर्स दोनों ने इस सीजन आईपीएल की शुरुआत से पहले यह कहा था कि दोनों एक-दूसरे से लगातार संपर्क में हैं और इस आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीकी टीम में उनकी वापसी तय हो सकती है. इस खिलाड़ी ने साल 2018 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर संन्यास का ऐलान किया था.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले 37 वर्षीय इस बल्लेबाज का प्रदर्शन उम्दा रहा है. सभी जानकार मान रहे थे कि अब एक बार फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम की जर्सी पहनकर क्रिकेट मैदान पर फिर अपना जादू बिखेरेंगे.
साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने साउथ अफ्रीका के टैबलॉयड ‘द सिटीजन’ को बताया, ‘एबी के पास वापसी न करने के अपने पर्याप्त कारण थे. दुर्भाग्य से वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहूंगा क्योंकि हम सभी मानते हैं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन उन्होंने यह माना कि उनकी वापसी से उन खिलाड़ियों को नुकसान होगा, जो इस सिस्टम का हिस्सा हैं. मुझे नहीं लगता कि यह उनके साथ सटीक बैठता है, लेकिन मैं उनके इस फैसले को समझता हूं.’
इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 से पहले भी इस खिलाड़ी की वापसी को लेकर बातें उठी थीं. तब साउथ अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी कहा था कि डिविवियर्स वर्ल्ड कप से पहले वापसी कर सकते हैं लेकिन वर्ल्ड टीम के चयन से पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया था कि उनकी वापसी संभव नहीं है.