इंग्लैंड के लिए 'गुड न्यूज', इस मैच से वापसी कर सकता है घातक गेंदबाज

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, मुझे अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद है, इसलिए मैं उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहा हूं जिनसे मेरा सामना हो सकता है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 21, 2025 1:47 PM IST

Mark Wood fitness Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पहले टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड को बड़ी खुशखबरी मिली है. इंग्लैंड के चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

वुड फिलहाल घुटने की सर्जरी के बाद ‘रिहैबिलिटेशन’ की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस 35 वर्षीय खिलाड़ी को इस वर्ष की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी और मार्च में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. वुड ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, रिहैब अच्छा चल रहा है, मैंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए मैं अब वापसी की राह पर हूं.

Powered By 

मैं अभी अंतिम टेस्ट को लक्ष्य बना रहा हूं: मार्क वुड

उन्होंने कहा, मुझे अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद है, इसलिए मैं उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहा हूं जिनसे मेरा सामना हो सकता है, मैं अभी अंतिम टेस्ट को लक्ष्य बना रहा हूं, उससे पहले कुछ भी कहना शायद थोड़ा जल्दबाजी होगा, हो सकता है कि मैं अंतिम टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाऊं लेकिन अभी मेरा ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि मैं उस मैच में अपनी भूमिका निभा सकता हूं.

मार्क वुड का टेस्ट करियर

मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 119 विकेट चटकाए हैं. भारत के खिलाफ मार्क वुड ने चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं.