AUS vs WI: पर्थ में शतक ठोकने के साथ ही मार्नस लाबुशेन ने बनाई डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में जगह
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन के बल्ले से शानदार शतक निकला।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन के बल्ले से शानदार शतक निकला। लाबुशेन का ये शतक ऐसे समय पर आया जब कंगारू टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर रुप में सिर्फ 9 रन पर ही लग गया।
लाबुशेन के टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है और इस साल मार्नस लाबुशेन का ये दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले जुलाई में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शानदार 104 रनों की पारी खेली थी।
साल 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले लाबुशेन चौथे बल्लेबाज हैं। वह 2014 के बाद से 7 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। इस मामलें में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले पायदान पर हैं। दोनों ने 13-13 शतक लगाए हैं।
2014 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक:-
- 13 – स्टीव स्मिथ
- 13 – डेविड वॉर्नर
- 8 – उस्मान ख्वाजा
- 7 – मार्नस लाबुशेन
- 5 – विराट कोहली
- 4 – ट्रैविस हेड
लाबुशाने के डेब्यू के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक:-
14 – जो रूट
8 – मार्नस लाबुशेन
7 – जॉनी बेयरस्टो / बाबर आज़म
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की कम से कम 20 पारियों में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत
- डॉन ब्रैडमैन- 98.22
- मार्नस लाबुशेन- 67.46
- हर्बर्ट सटक्लिफ – 63.70
- स्टीव स्मिथ – 63.46
- माइकल क्लार्क – 62.05