मार्टिन गुप्टिल का शतक, पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया

बांग्लादेश के खिलाफ नेपियर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

By Cricket Country Staff Last Published on - February 13, 2019 2:11 PM IST

न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेल गए पहले वनडे में ओपनर मार्टिन गुप्टिल की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 48.5 ओवर में पूरी टीम 232 रन पर ऑल आउट हो गई जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 45वें ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से चोट से वापसी करने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। गुप्टिल ने 103 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से करियर का 15वां शतक पूरा किया। 117 रन की नाबाद पारी खेल गुप्टिल ने टीम को शानदार जीत दिलाई। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने शानदार अर्धशकीय पारी खेली और गुप्टिल के साथ मिलकर टीम को शतकीय शुरुआत दिलाई।

Powered By 

पढ़ें:- गुप्टिल ने 160वें वनडे में पूरे किए 6 हजार रन, छोड़ा रोहित को पीछे

45 वें ओवर में गुप्टिल ने कप्तान मुर्ताजा की दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जमाया और फिर तीसरी गेंद पर एक रन लेकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।

बांग्लादेश के खिलाफ नेपियर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टॉस बांग्लादेश के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, महज 94 रन के स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद मिथुन ने टीम की पारी को मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ मिलकर संभाला।

मिथुन ने 62 जबकि सैफुद्दीन ने 41 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की बदौलत ही बांग्लादेश की टीम 232 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मिशल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।