काउंटी चैंपियनशिप से बाहर हुए चोटिल मैथ्यू वेड
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 12 अप्रैल से काउंटी चैंपियनशिप सीजन शुरू करने की कोशिश कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड इस साल काउंटी चैम्पियनशिप में सोमरसेट के साथ खेलते दिखाई नहीं देंगे। वेड घुटने में चोट से परेशान हैं।
क्लब ने एक बयान में कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद कहा है कि वेड को चोट से ठीक होने में आराम की जरूरत है और इसलिए वो सोमरसेट के साथ नहीं खेल पाएंगे।”
वहीं वेड ने कहा, “ये बड़ा झटका है। मैं इस ग्रीष्मकाल में काउंटी क्रिकेट की चुनौती के लिए तैयार था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम के साथ चर्चा के बाद ये साफ हो गया कि मैं सोमरसेट के लिए नहीं खेल पाऊंगा।”
कोरोना वायरस के खतरे के बीच काउंटी क्रिकेट को बचाने में लगा ECB
इस पर सोमरसेट के क्रिकेट निदेशक ने कहा, “ये मैथ्यू के लिए काफी निराशाजनक है, लेकिन चोटें खेल का हिस्सा हैं। हम मैथ्यू के जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा समय पर दी गई जानकारी की भी सराहना करते हैं।”
कोरोना वायरस के प्रभाव के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड तय शेड्यूल पर 12 अप्रैल से शुरू करने की कोशिशों में लगा हुआ है। ईसीबी और काउंटी अधिकारियों के बीच इस मामले पर चर्चा जारी है।