भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में कराया गया भर्ती
मयंक अग्रवाल को मुंह और गले में जलन की शिकायत हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मयंक अग्रवाल फिलहाल अगरतला के आईएलएस अस्पताल के आईसीयू में हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें त्रिपुरा के अस्पताल में भर्ती (Mayank Agarwal admitted) कराया गया है. वह अगरतला से सूरत जा रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. जानकारी के मुताबिक उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहतर है.
मयंक अग्रवाल कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान हैं. कर्नाटक की टीम रणजी ट्रॉफी खेलने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में थी. अगरतला के महाराज बीर बिक्रम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कर्नाटक ने त्रिपुरा को 29 रन से मात दी थी.
राज्य क्रिकेट संघ के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह विमान में चढ़ चुके थे लेकिन उड़ान भरने से पहले ही उनकी तबीयत खराब हो गयी. त्रिपुरा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, टीम विमान में थी और मयंक को बेचैनी महसूस होने लगी और उन्होंने विमान में कई बार उल्टी भी कर दी। वह इसके बाद विमान से उतर गये। केएससीए से एमआर शाहवीर तारापोर ने फोन किया और हमने अपने दो प्रतिनिधियों को तुरंत आईएलएस अस्पताल भेजा। वह निगरानी में है और हमें बताया गया है कि डॉक्टर कुछ जांच कर रहे हैं.
मयंक अग्रवाल की हालत बेहतर
मैच के बाद मयंक अग्रवाल को सूरत लौटना था, मगर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. मयंक अग्रवाल को मुंह और गले में जलन की शिकायत हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल (Mayank Agarwal admitted) ले जाया गया. मयंक अग्रवाल फिलहाल अगरतला के आईएलएस अस्पताल के आईसीयू में हैं. अगरतला के ILS अस्पताल प्रबंधन ने मयंक (Mayank Agarwal news) की स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अपडेट देने से इनकार कर दिया है, मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत पहले से बेहतर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक अग्रवाल अब रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. कर्नाटक की टीम इस समय रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी में दूसरे नंबर पर है. टीम ने इस सीजन में दो मैच जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.
मयंक ने भारत के लिए खेले हैं 21 टेस्ट
मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए, जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. वहीं भारत के लिए पांच वनडे मैच में उनके नाम 86 रन है. उन्होंने आखिरी बार मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. वनडे में वह आखिरी बार साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे.