क्वाड्रैंगुलर सीरीज: मयंक अग्रवाल के शतक से इंडिया बी फाइनल में

क्वाड्रैंगुलर सीरीज में इंडिया बी ने इंडिया एक खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 25, 2018 5:42 PM IST

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के धमाकेदार शतक की मदद से इंडिया बी ने आज इंडिया ए टीम के खिलाफ क्वाड्रैंगुलर सीरीज मैच में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच रहे मयंक ने 114 गेंदो पर 108.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रन बनाए। इसी के साथ मयंक 2018 में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

रिकॉर्ड:

Powered By 

मयंक ने 2018 में अब तक खेले 19 लिस्ट ए मैचों में 76.44 की औसत ने 1,376 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा अग्रवाल पाकिस्तान के शान मसूद (160) को पीछे छोड़ साल 2018 में लिस्ट ए में सर्वाधिक 161 चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल सबसे ज्यादा लिस्ट ए शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अग्रवाल के नाम है।

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए टीम ने 49 ओवर में 217 रन बनाए। इंडिया ए की ओर से सर्वाधिक 48 रन अंबाती रायडू ने बनाए। वहीं संजू सैमसन ने 32 और ऑलराउंडर कृष्प्पा गौतम ने 35 रनों की पारी खेली। इंडिया बी के प्रसिद्ध कृष्ण ने 8 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट झटके।

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया बी टीम को मयंक ने शानदार शुरुआत दिलाई। मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए इशान किशन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। किशन (25) के आउट होने के बाद शुभमन गिल और मयंक के बीच 97 रनों की मैचविनिंग साझेदारी बनी। हालांकि गिल 42 रन पर आउट होकर अर्धशतक से चूक गए। 39वें ओवर में खलिल अहमद ने मयंक को आउट किया। मनीष पांडे और केदार जाधव ने बचे हुए आखिरी रन बनाए और 41.1 ओवर में टीम को जीत दिलाई।