रोहित को कोरोना, टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को भेजा बुलावा

टीम प्रबंधन ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल को न्योता भेजा है। अग्रवाल सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 27, 2022 10:18 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए बुलाया गया है। यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। अग्रवाल सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और शाम को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ताजा नियमों के अनुसार अग्रवाल को किसी क्वॉरनटीन से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। और ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह खेलने के लिए फौरन तैयार होंगे।

मई नें टीम की घोषणा होने पर 31 साल के अग्रवाल को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने और रोहित शर्मा के कोविड-19 के चलते टीम से बाहर होने पर अग्रवाल को बुलावा भेजा गया है।

Powered By 

अग्रवाल ने आखिरी टेस्ट मैच मार्च में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में वह सिर्फ 19.66 के औसत से 59 रन ही बना पाए थे।

इसके बाद उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी की। और रणजी ट्रॉफी में वह कर्नाटक की ओर से क्वॉर्टर फाइनल मैच में खेले। क्वॉर्टर फाइनल में उनकी टीम को उत्तर प्रदेश से हार का सामना करना पड़ा।