मयंक अग्रवाल को मिली रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान, सरफराज खान हुए बाहर

टॉप ऑर्डर में बंगाल के सुदीप घरामी, मुंबई के यशस्वी जायसवाल, तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत और दिल्ली के यश धुल को चुना गया है, वहीं अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले बंगाल के खिलाड़ी मुकेश कुमार और आकाशदीप को भी मौका मिला है.

By Akhilesh Tripathi Last Published on - February 26, 2023 4:14 PM IST

ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं रणजी ट्रॉफी से पिछले तीन सीजन से बल्लेबाजी में धमाल मचा रहे सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिल पाई है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सरफ़राज़ की उंगली में चोट लगी थी और उन्हें 8-10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है. मध्य प्रदेश के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया एक से पांच मार्च तक यह मुकाबला खेलेगी.

बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में बंगाल के सुदीप घरामी, मुंबई के यशस्वी जायसवाल, तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत और दिल्ली के यश धुल को चुना गया है. वहीं इस मैच में मयंक अग्रवाल के साथ अभिमन्यु ईश्वरन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन सौराष्ट्र की टीम से हार्विक देसाई और चेतन साकरिया को चुना गया है, वहीं अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले बंगाल के खिलाड़ी मुकेश कुमार और आकाशदीप को भी मौका दिया गया है. नवदीप सैनी भी इस टीम में फिट होकर वापसी को तैयार हैं. केरल के खिलाड़ी जलज सक्सेना और मुंबई के शम्स मुलानी को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

Powered By 

रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच एक से पांच मार्च के बीच ग्वालियर में मैच खेला जाएगा. पहले यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था, मगर बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया, जिसकी वजह से ईरानी ट्रॉफी मैच को ग्वालियर ले जाना पड़ा. आईपीएल से पहले आयोजित हो रहे इस मैच से खिलाड़ियों के पास फॉर्म में वापसी का एक बढ़िया मौका होगा.

रेस्ट ऑफ इंडिया:

मयंक अग्रवाल (कप्तान) सुदीप घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, अतीत शेठ, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मयंक मार्कंडेय, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुल्कित नारंग, यश ढुल

मध्य प्रदेश:

रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री (कप्तान और विकेटकीपर), हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश ख़ान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी