×

Ranji Trophy Prize Money: रणजी चैंपियन बनते ही मुंबई की बल्ले-बल्ले, प्राइज मनी हुई दोगुनी

विदर्भ के शानदार खेल के बावजूद मुंबई की टीम 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही. मुंबई ने फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से मात दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Mar 14, 2024, 10:18 PM (IST)
Edited: Mar 14, 2024, 10:19 PM (IST)

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है जिसका मतलब है की टीम को पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि मिलेगी. मुंबई ने गुरुवार को यहां फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन विदर्भ को 169 रन से हराकर 42वीं बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

एमसीए के सचिव अजिंक्य नाइक ने बयान में कहा,‘‘एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने रणजी ट्रॉफी की पुरस्कार राशि दोगुनी करने का फैसला किया है. एमसीए रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की टीम को पांच करोड रुपए की अतिरिक्त धनराशि देगी.’’ उन्होंने कहा,‘‘एमसीए के लिए यह साल शानदार रहा है और उसने सात खिताब जीते. इसके अलावा हमारी टीम बीसीसीआई के आयु वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं के नॉकआउट चरण में पहुंची.’’

कुलकर्णी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 जीतने के साथ ही आठ साल का खिताबी सूखा खत्म किया. मुंबई ने आखिरी खिताब 2015-16 के सीजन में जीता था. खिताबी मुकाबले में मुंबई की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया.गेंदबाजों की बात करे तो अपना फेयरवेल मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी ने मुंबई के आक्रमण का नेतृत्व किया.

TRENDING NOW

कुलकर्णी ने विदर्भ के आखिरी विकेट के रुप में उमेश यादव का शिकार किया. इस तरह वह फर्स्ट क्लास मैचों में अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हो गए. कुलकर्णी के संन्यास के साथ ही मुंबई की क्रिकेट में एक खास युग का अंत हुआ.