BBL 2020-21,Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes: दिल्ली कैपिटल्स की ओर से IPL 2020 में जलवा बिखेर चुके इस कंगारू खिलाड़ी ने अब बीबीएल में खेली धांसू पारी
BBL 2020-21,Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes: मेलबर्न स्टार्स की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 97 जबकि होबार्ट हरिकेंस की ओर ओपनर बेन मैक्डरमोट ने 91 रन बनाए
Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes, BBL 2020-21:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का धमाकेदार फॉर्म बिग बैश लीग (BBL 2020–21) में भी जारी है. मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे स्टोइनिस ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेली.
स्टोइनिस के 55 गेंदों पर 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से खेली गई बेहतरीन पारी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में होबार्ट हरिकेंस टीम ओपनर बेन मैक्डरमोट (Ben McDermott) के 91 रन के बावजूद 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और 10 रन से मुकाबला हार गई.
स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मेलबर्न स्टार्स की ओर से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए जबकि हिल्टन कार्टराइट ने 24 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने 10 रन का योगदान दिया. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Andre Fletcher) ने 7 गेंदों पर 6 रन बनाए.
होबार्ट की ओर से नेथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस टीम की ओर से बेन मैक्डरमोट ने 58 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से सबसे अधिक 91 रन की पारी खेली. डेविड मलान 26 जबकि कॉलिन इंग्राम (Colin Ingram) 17 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 21 रन बनाए.
मेलबर्न स्टार्स की ओर से सैम रेनबर्ड ने 2 विकेट चटकाए वहीं बिली स्टैनलेक, एडम जांपा और (Adam Zampa) लियाम हेचर ने एक एक विकेट चटकाए.