SA20 2025: राशिद खान की कप्तानी में एमआई केप टाउन बनी चैंपियन, फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया

SA20 2025 के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए एमआई केपटाउन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 18.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 9, 2025 7:28 AM IST

MI Cape Town Won SA20 2025 Title: राशिद खान की अगुवाई में कागिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी ने एमआई केप टाउन ने एसए20 2025 का खिताब अपने नाम किया है. एमआई केप टाउन ने दो बार की चैंपियन एडेन मार्कराम की सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से मात देकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया. हार के साथ एडेन मार्कराम की खिताबी हैट्रिक का सपना भी टूट गया.

फाइनल मुकाबले में राशिद खान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 18.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. कागिसो रबाडा ने 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट लिए. जॉर्ज लिंडे को भी दो सफलता मिली. ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं सीरीज में 19 विकेट लेने वाले मार्को यानसेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

Powered By 

डेवाल्ड ब्रेविस- रियान रिकेल्टन की विस्फोटक पारी

एमआई केपटाउन के लिए कॉनर एस्टरहुइज़न ने 26 गेंद में 39 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 18 गेंद में 38 रन और रियान रिकेल्टन ने 15 गेंद में 33 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे एमआई केपटाउन की टीम 181 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. डसेन ने 23 रन का योगदान दिया, वहीं जार्ज लिंडा ने 20 रन बनाए.

बोल्ट- रबाडा ने बरपाया कहर

एमआई केपटाउन के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कागिसो रबाडा ने फाइनल में कहर बरपा दिया, जिससे सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 105 रन पर ही सिमट गई. टॉम एबेल ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. टोनी डि जार्जी ने 26 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 रन का योगदान दिया. इसके अलावा सनराइजर्स ईस्टर्न केप का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. कप्तान एडन मारक्रम ने छह रन की पारी खेली, वहीं मार्को यानसेन ने 05 रन बनाए.