MI vs CSK: मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक, फॉर्म में वापस लौटे रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
MI vs CSK: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स से पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया है. आईपीएल के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. मुंबई ने पूरे मैच में शुरुआत से पकड़ बनाए रखा.
मुंबई के इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रहे. रोहित शर्मा ने आज हिटमैन का अवतार चेन्नई सुपर किंग्स को दिखाते हुए 45 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा के अलावा सूर्य कुमार यादव ने भी बल्ले से जमकर हल्ला बोला. सूर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाते हुए 30 गेंद में 68 रन ठोके. सूर्या ने 6 चौके और 5 बड़े छक्के लगाए. रोहित और सूर्या ने मैच में अंत तक टीम को संभाले रखा और टीम को शानदार जीत दिलाई.