गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में मैन ऑफ मैच रहने वाले इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

क्रुणाल ने कहा, “मुझे लग रहा है कि मैं एक हरफनमौला खिलाड़ी हूं, जिसने अपने बल्ले और गेंदबाजी से मैदान पर अपना योगदान दिया। विकेट आसान नहीं थी, जिस पर आप जाकर सीधे-सीधे बड़े शॉट खेलें।”

By Indo-Asian News Service Last Updated on - April 30, 2017 2:45 PM IST
क्रुणाल पांड्या © BCCI
क्रुणाल पांड्या © BCCI

अपने अच्छे प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार रात खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच बनने वाले मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या का कहना है कि वह खुद को एक हरफनमौला खिलाड़ी महसूस कर रहे हैं। गुजरात लायंस के खिलाफ इस मैच में मुंबई के लिए क्रुणाल ने जहां सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे, 29 रनों का अहम योगदान भी दिया था। क्रुणाल ने कहा, “मुझे लग रहा है कि मैं एक हरफनमौला खिलाड़ी हूं, जिसने अपने बल्ले और गेंदबाजी से मैदान पर अपना योगदान दिया। विकेट आसान नहीं थी, जिस पर आप जाकर सीधे-सीधे बड़े शॉट खेलें।”

क्रुणाल ने कहा कि जब दो गेंदों पर दो रनों की जरूरत होती है, तभी वह बड़े शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस मैच के लिए उन्होंने मलिंगा से चर्चा की थी और यह तय किया था कि वह बड़े शॉट नहीं खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि टीम ने उन्हें शनिवार रात को गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाकर जन्मदिन का सबसे खास तोहफा दिया है। रोहित 30 अप्रैल को 30 साल के हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार को मुंबई और गुजरात का मैच देखने लायक था। मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात लायंस मैच का फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…

Powered By 

गुजरात ने मुम्बई इंडियंस के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मुम्बई की टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 36 रनों पर छह विकेट गंवाने के साथ मैच पर से पकड़ खो बैठी और 153 रनों पर आउट हो गई। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। मुम्बई ने सुपर ओवर में पांच गेंदों पर दो विकेट पर 11 रन बनाए लेकिन गुजरात की टीम जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए ओवर में आठ गेंदों का सामना करने के बाद भी छह रन ही बना सकी।

रोहित ने कहा, “मेरे इस जन्मदिन पर यह मेरा खास तोहफा है। पहली बार मैं सुपर ओवर खेला हूं, जो हमारे लिए एकदम नया है। हमने अच्छी शुरुआत की। विकेट धीमी थीं। गुजरात की टीम अपनी योजनाओं पर डटी हुई थी।” मुंबई के कप्तान ने कहा, “क्रुनाल पांड्या के शानदार प्रदर्शन को सलाम। हमारी टीम के बल्लेबाजों की साझेदारी लंबी नहीं थी। पिछला मैच ज्यादा मायने नहीं रखता। हमें उम्मीद नहीं थी कि विकेट इतनी धीमी होंगी। इस प्रारूप में लय ने सबसे अहम भूमिका निभाई है। हमारे पास अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”