MI vs KKR: मुंबई का खुला जीत का खाता, अश्वनी कुमार ने गेंद से बरपाया कहर
मुंबई इंडियंस ने शानदार खेल दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. यह मुंबई की पहली जीत है.
MI Beat KKR: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुंबई के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा. टीम ने आखिरकार इस सीजन की पहली जीत अर्जित कर ली है.
अपने घर वानखेड़े में खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स का शिकार किया है. इस मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने गजब का कहर बरपाया. मुंबई ने कोलकाता की टीम को सिर्फ 116 रन पर ढेर कर दिया. जिसके बाद इस मुंबई ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
अश्वनी कुमार ने गेंद से बरपाया कहर
मुंबई इंडियंस की ओर से अश्वनी कुमार ने आज गेंद से गजब का कहर बरपाया है. अश्वनी ने आज आईपीएल के डेब्यू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. अश्वनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को पवेलियन की राह दिखाई. अश्वनी ने अपने प्रदर्शन से केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. केकेआर के बल्लेबाज इन विकटों से उबर नहीं पाया और पूरी टीम 116 रन पर आलआउट हो गई.
रोहित फिर रहे फ्लॉप
मुंबई इंडियंस ने भले ही अपने जीत का खाता खोल लिया है लेकिन रोहित शर्मा का फॉर्म अब भी टीम के लिए परेशानी का बड़ा कारण बना हुआ है. रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 गेंद में 1 छक्के की मदद से 13 रन बना पाए. रोहित का यह लगातार तीसरा मुकाबला है जिसमें उनका बल्ला फ्लॉप साबित हुआ है. ऐसे में मुंबई जल्द से जल्द इस परेशानी को दूर करना चाहेगी और उम्मीद करेगी की रोहित शर्मा का फॉर्म जल्द से जल्द ठीक हो.