IPL 2021 में जो हुआ उसके बाद विभिन्न बोर्ड T20 World Cup के लिए टीम भेजने से हिचकिचाएंगे: माइकल हसी
इस साल आईपीएल में केवल 29 मुकाबले ही हो पाए हैं। सितंबर में हो सकते हैं बाकी बचे मैच।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी (Michael Hussey) भारत से स्वदेश पहुंचने के बाद कहा कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) को भारत में आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि महामारी के इस दौर में कई क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों को भारत नहीं भेजना चाहेगी।
क्रिकइंफो ने हसी (Michael Hussey) के हवाले से कहा, ” मेरे हिसाब से भारत में टूनार्मेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा। हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और शायद टी20 विश्व कप में भी विदेशों से इतनी ही टीमें होंगी। मेजबान शहर अधिक होंगे। जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि अलग अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढेगा।”
WTC 2021: हमें कीवी गेंदबाजों से डरने की जरूरत नहीं, Cheteshwar Pujara ने महा-मुकाबले पर दिया पहला बयान
टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात बहुत खराब हो गए हैं और इसी कारण आईपीएल 2021 को भी स्थगित किया जा चुका है।
India Women tour of Australia, 2021: पिंक बॉल टेस्ट समेत, ODI और T20 सीरीज, यहां जानिए Full Schedule
हसी आईपीएल के समय भारत में ही थे और बायो बबल में रहने के बावजूद कोरोना पॉजि़टिव पाए गए थे, लेकिन अब वह स्वदेश लौट चुके हैं।
हसी (Michael Hussey) ने आगे कहा, ” उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी। शायद यूएई या कहीं और टूनार्मेंट कराया जा सकता है। दुनिया भर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे।”