महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन? माइक हसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2024 महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन साबित हो सकता है लेकिन अब माइक हसी ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है. हसी का कहना है कि धोनी कुछ साल और खेल सकते हैं.

By Vanson Soral Last Updated on - May 16, 2024 3:55 PM IST

बेंगलुरू। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को उम्मीद है कि करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी अगले दो साल और टीम के साथ रहेंगे क्योंकि वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. IPL 2024 की शुरूआत से एक दिन पहले रूतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर 42 वर्ष के धोनी ने सभी को हैरान कर दिया था. हसी ने ईएसपीएन के ‘अराउंड द विकेट ’ शो में कहा , ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह खेलते रहेंगे. वह इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हें. वह शिविर में जल्दी आकर काफी अभ्यास करते हैं और पूरे सत्र में फॉर्म में रहे हैं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम उनके कार्यभार को अच्छे से मैनेज कर पाये हैं. पिछले सत्र के बाद उनके घुटने का आपरेशन हुआ था. वह टूर्नामेंट के इस सत्र में शुरूआती चरण से उसे मैनेज कर रहे हैं. उम्मीद है कि वह दो साल और खेलेंगे. वैसे इस बारे में फैसला तो वही लेंगे. मुझे नहीं लगता कि इतनी जल्दी कोई फैसला आयेगा.”

Powered By 

धोनी ने किया हैरान

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा,‘‘एमएस ने कहा कि वह टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की बैठक में भाग नहीं लेंगे. और हम सब हैरान हो गए कि क्या हो रहा है. फिर उन्होंने कहा कि अब से रूतुराज कप्तान होगा. शुरूआत में झटका लगा लेकिन हमें पता था कि रूतुराज सही पसंद है.’’ गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है.

हसी ने कहा, “उसने शानदार काम किया है. वह मैदान पर बहुत शांत रहता है. वह समय के साथ बेहतर और बेहतर होता जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है कि कप्तानी से उसकी बैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा. गायकवाड़ इस सीजन बल्ले से कमाल की फॉर्म में हैं और 13 मैचों में 583 रनों के साथ मोस्ट रन स्कोरर में दूसरे पायदान पर हैं.