इयोन मॉर्गन कर रहे हैं शानदार कप्तानी: माइकल वॉन
अगले साल विश्व कप इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। इंग्लैंड की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।
इंग्लैंड की टीम इस वक्त श्रीलंका में है। चौथे वनडे में मेजबान श्रीलंका को हराने के साथ ही इंग्लैंड ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने लगातार नौंवी वनडे सीरीज में जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने इससे पहले 2-1 से भारत और 5-0 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। कप्तान मॉर्गन खुद भी पिछली 11 पारियों में 509 रनों का अहम योगदान दे चुके हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मॉर्गन के कप्तानी के तरीके से काफी प्रभावित हैं।
जिस तरह से कप्तान स्वयं भी रन बना रहे हैं वो अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए इंग्लैंड की टीम के लिए काफी अच्छा है। बीबीसी से बातचीत के दौरान मॉर्गन ने कहा, “मैंने पिछले कुछ सालों में मॉर्गन को देखा है उसके हिसाब से मौजूदा समय में वो अपनी सबसे अच्छी फॉर्म में हैं। वो मैदान पर टीम के बाकी खिलाड़ियों से लगातार बातचीत करते रहते हैं।”
माइकल वॉन ने कहा, “मैदान पर जहां एक ओर मॉर्गन काफी शांत नजर आते हैं, वहीं दूसरी और टीम को सही दिशा में ले जाने की भूमिका बखूबी निभाते हैं। इंग्लैंड इस वक्त ऐसी स्थिति में है जिसमें वो जो चाहती है उसे कर पा रही है।”
इयोन मॉर्गन की कप्तानी में 76 में से 51 वनडे मुकाबले जीते हैं। मौजूद समय में इंग्लैंड की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर है। माइकल वॉन ने कहा, ” विश्व कप 2015 के बाद इंग्लैंड मॉर्गन से दूरी बना सकता था, लेकिन उसने मॉर्गन पर विश्वास जताया। कप्तान टीम को अच्छे से लेकर आगे जा रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम आक्रमक तरीके से खेल रही है।”
माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम 90 प्रतिशत तक निश्चित है कि वो विश्व कप 2019 में इसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी। ये खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में लगातार रन बना रहे हैं। कंडीशन के आधार पर एक बदलाव हो सकता है। मॉर्गन काे पता है कि उनकी टीम के लिए क्या बेहतर है।