माइकल वॉन के बेटे ने किया कमाल, 11 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत, शाकिब अल हसन को भी बनाया शिकार

माइकल वॉन के बेटे आर्ची काउंटी क्रिकेट में समरसेट का हिस्सा हैं. समरसेट के गेंदबाज आर्ची ने सरे के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 13, 2024 2:42 PM IST

Michael vaughan son archie take 11 wickets: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. माइकल वॉन के बेटे ने समरसेट की तरफ से खेलते हुए 11 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने शाकिब अल हसन को भी अपना शिकार बनाया.

माइकल वॉन के बेटे आर्ची काउंटी क्रिकेट में समरसेट का हिस्सा हैं. समरसेट के गेंदबाज आर्ची ने अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में सरे के खिलाफ मैच में कुल 11 विकेट चटकाए. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

Powered By 

शाकिब अल हसन को किया आउट

माइकल वॉन के बेटे आर्ची महज 18 साल के हैं. उन्होंने इस मैच में सरे की टीम का हिस्सा और बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी अपना शिकार बनाया. शाकिब दूसरी पारी में बिना खाता खोले आर्ची की गेंद पर आउट हो गए.

आर्ची ने बल्ले से भी दिया योगदान

आर्ची वॉन ने इस मैच में बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में तीन रन बनाए. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर समरसेट की टीम ने इस मैच में 111 रन से जीत हासिल की.

क्या रहा मैच का हाल ?

समरसेट की टीम ने पहली पारी में टॉम बैंटन (132) के शतक से 317 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सरे की टीम ने 321 रन बनाए और पहली पारी में बढ़त हासिल की. समरसेट के लिए आर्ची वॉन ने पहली पारी में छह विकेट लिए. समरसेट की दूसरी पारी में 224 रन पर समाप्त हुई. पहली पारी में सरे को चार रन की लीड मिली थी, जिसकी वजह से सरे को जीत के लिए 221 रन का लक्ष्य मिला. सरे की टीम 109 रन पर ढेर हो गई. आर्ची ने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए, वहीं जैक लीच को भी पांच सफलता मिली.