×

भारत शिकायत नहीं कर सकता... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया जैक क्रॉली का समर्थन

पूर्व कप्तान ने कहा, यह समय की बर्बादी का अब तक का सबसे बेहतरीन नमूना है. भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि कल गिल की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 13, 2025, 12:43 PM (IST)
Edited: Jul 13, 2025, 12:43 PM (IST)

Michael Vaughan supports Zak Crawley: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि मौजूदा तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में ज़ैक क्रॉली की समय बर्बाद करने वाली रणनीति “अब तक की सबसे अच्छी” थी, लेकिन उन्होंने कहा कि भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि मेहमान टीम ने दूसरे दिन भी यही तरीका अपनाया था.

तीसरे दिन के अंत में गुस्सा तब भड़क उठा जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली की समय बर्बाद करने वाली रणनीति के बाद भारत एक और ओवर नहीं खेल पाया, जिस पर कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मेहमान टीम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

387 रनों पर आउट होने के बाद, भारत के पास तीसरे दिन के अंतिम सत्र में दो ओवर फेंकने का पर्याप्त समय था, लेकिन जसप्रीत बुमराह के शुरुआती ओवर के दौरान क्रॉले की चोट का बहाना बनाने और तीन बार मैच से हटने की रणनीति के कारण मैच में देरी हुई. इसका मतलब था कि भारत के पास केवल एक ओवर खेलने का समय था, जिससे मेहमान टीम नाराज़ हो गई क्योंकि इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए थे.

यह समय की बर्बादी का अब तक का सबसे बेहतरीन नमूना है: वॉन

बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में वॉन के हवाले से कहा गया, यह समय की बर्बादी का अब तक का सबसे बेहतरीन नमूना है. भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि कल गिल की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था – (केएल) राहुल मैदान से बाहर थे और वह पारी की शुरुआत नहीं कर पाते.

वॉन ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए बराबर था.कोई भी टीम शिकायत नहीं कर सकती, लेकिन क्या शानदार ड्रामा था और क्या शानदार दिन था, हमें चौथे और पाँचवें दिन का सामना करना है जो शानदार होगा.

इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि 1-1 से बराबरी पर चल रही इस सीरीज़ में रोमांच लाने के लिए ऐसे ड्रामा की ज़रूरत थी. सभी बहुत दोस्ताना रहे हैं, लेकिन पांच मैचों की सीरीज में ऐसा हमेशा होता है, एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेलने के बाद कुछ छोटे-छोटे पल आते हैं.

TRENDING NOW

जब गिल मालिश करवाने के लिए लेट रहे थे, साउथी ने पूछे सवाल

वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजी सलाहकार टिम साउथी ने भी कहा, यह अच्छा है, अंत में दोनों टीमों का जोश देखना हमेशा रोमांचक होता है, कल दिन के बीच में जब गिल मालिश करवाने के लिए लेट रहे थे, तो पता नहीं वे किस बात की शिकायत कर रहे थे, यह तो खेल का ही एक हिस्सा है, दिन के अंत में दिन खत्म करने का यह एक रोमांचक तरीका है. मजाक में क्रॉली के बारे में पूछे जाने पर साउथी ने मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. साउथी ने कहा, हां, उसकी (क्रॉली की) रात भर जांच की जाएगी, उम्मीद है कि वह कल खेलने के लिए ठीक हो जाएगा.