मिकी आर्थर ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाने की मांग की

पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने अलग अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान की बात कही।

By Press Trust of India Last Updated on - August 5, 2019 3:24 PM IST

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने पीसीबी की क्रिकेट समिति से सिफारिश की है कि सरफराज अहमद को कप्तानी से बर्खास्त किया जाए जबकि ‘बेहतर परिणाम’ देने के लिए उन्होंने खुद के लिए दो और साल मांगे हैं।

समिति ने विश्व कप सहित पिछले तीन सालों में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की। विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सका था। सूत्रों के मुताबिक आर्थर ने समिति के सदस्यों को सुझाव दिया कि शादाब खान को सीमित ओवरों फॉर्मेट में सरफराज की जगह लेनी चाहिए जबकि बाबर आजम को टेस्ट टीम की कमान सौंपनी चाहिए।

Powered By 

एक सूत्र ने कहा, ‘‘आर्थर ने सदस्यों से सरफराज के कप्तानी कौशल के बारे में नकारात्मक बातें कही हैं।’’ ये पता चला है कि आर्थर ने पीसीबी के मैंनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान की अगुवाई वाली समिति से कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम के साथ मुझे दो साल का समय चाहिए जिसके बाद ही मैं अपेक्षित परिणाम दे पाउंगा।’’

टीम इंडिया में वही भूमिका है जो आईपीएल में थी: क्रुणाल पांड्या

आर्थर 2016 के मध्य में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने थे। उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए भी आवेदन किया है। आर्थर और टीम के दूसरे सहयोगी सदस्यों का कार्यकाल 15 अगस्त को खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक टीम के प्रदर्शन और चयन निर्णयों पर आर्थर की प्रस्तुति से समिति के सदस्य नाखुश हैं।