×

VIDEO: मुश्फिकुर ने की शादमान वाली गलती, बुमराह ने दिन में दिखाए तारे

जसप्रीत बुमराह ने खेल के चौथे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने मुश्फिकुर रहीम का विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 30, 2024, 10:17 AM (IST)
Edited: Sep 30, 2024, 10:23 AM (IST)

IND VS BAN 2nd Test:भारत और बांग्लादेश की टीम कानपुर टेस्ट में आमने-सामने है. बारिश की वजह से इस मैच में दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका. चौथे दिन खेल की शुरुआत होते ही जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. बुमराह ने खेल के पहले आधे घंटे में ही बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया और मुश्फिकुर को चलता किया. मुश्फिकुर ने वही गलती दोहराई जो चेन्नई में बांग्लादेश के बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने की थी. शादमान इस्लाम ने भी बुमराह की गेंद को छोड़ने की कोशिश की थी और गेंद उनका स्टंप ले उड़ी, रहीम भी कानपुर में वही गलती कर बैठे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

मुश्फिकुर रहीम जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे थे. बांग्लादेश की पारी के 41वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप के काफी ज्यादा बाहर गिरी और टप्पे के बाद अंदर आई. मुश्फिकुर रहीम को लगा कि गेंद विकेट की लाइन में नहीं जाएगी और उन्होंने दोनों हाथों को हवा में लहरा दिया, वह गेंद की मूवमेंट को नहीं पढ़ सके और बोल्ड हो गए. मुश्फिकुर रहीम ने 11 रन की पारी खेली. आउट होने के बाद रहीम को इसका यकीन नहीं हुआ और वह हैरान नजर आए.

चेन्नई टेस्ट में शादमान ने की थी यही गलती

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शादमान इस्लाम (02 रन) ने भी इसी तरह की गलती की थी, वह भी गेद की मूवमेंट को पढ़ नहीं सके थे और गेंद को छोड़ दिया था और गेंद उनका स्टंप ले उड़ी थी. चेन्नई टेस्ट में भारत को 280 रन से जीत मिली थी. दो मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे है.