कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा- IPL के लिए टेस्ट चैंपियनशिप मैच मिस करना सही नहीं

आईपीएल का 14वें सीजन और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा एक ही समय पर होने की संभावना है।

By India.com Staff Last Published on - February 22, 2021 10:59 AM IST

एकतरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के नॉकआउट मैचों का हिस्सा बनने के लिए एनओसी देने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का कहना है कि आईपीएल के लिए टेस्ट मैच छोड़ना सही नहीं होगा।

Powered By 

दरअसल विलियमसन ने आगामी आईपीएल के 14वें सीजन और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का इंग्लैंड दौरा एक ही समय पर होने को लेकर चिंता जाहिर की है। आईपीएल के अप्रैल में शुरू होने की संभावना है और ये टूर्नामेंट जून तक चलेगा, जून में ही न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

विलियमसन ये देखना चाहते हैं कि जून तक चीजें किस तरह से आगे बढ़ती है। क्रिकइंफो से बातचीत में विलियमसन ने कहा, “निश्चित तौर पर ये पसंदीदा विकल्प नहीं है। मैं जानता हूं कि ये योजना बनाई गई थी तो हमें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा होगा। हमारे लिए परिस्थिति के अनुसार खुद को जल्द से जल्द ढालना जरूरी है।”

आईपीएल में विलियमसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन, लॉकी फग्र्यूसन भी आईपीएल का हिस्सा है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट नीति के तहत ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में खेलने के स्वतंत्र है, लिहाजा ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा, “हमें अभी ये देखना होगा कि अंत में जब कार्यक्रमों की घोषणा होती है तो उस समय तक स्थिति कैसी होगी। लेकिन हमें फिलहाल इंतजार करना होगा। हमें जल्द से जल्द क्वारेंटीन से बाहर आने के बारे में सोचना होगा, ये जरूरी है लेकिन ये हमारे हाथ में नहीं है। फिलहाल अभी हमें इस पर इंतजार करना होगा।”

न्यूजीलैंड पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अभी आईपीएल के कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि जून के पहले हफ्ते तक आईपीएल का समापन हो सकता है।