×

GT vs LSG: मिचेल मार्श ने जड़ा तूफानी शतक, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श ने बल्ले से धमाका करते हुए गुजरात के खिलाफ दमदार छक्का लगाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: May 22, 2025, 09:29 PM (IST)
Edited: May 22, 2025, 09:29 PM (IST)

Mitchell Marsh Century: आईपीएल में आज मिचेल मार्श ने बल्ले से तूफान ला दिया है. मार्श के बल्ले से यह तूफान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आया. मार्श ने लखनऊ के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त धमाका किया और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया.

मार्श ने गुजरात के खिलाफ महज 56 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान मैदान के हर ओर एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए. खासतौर पर मिचेल मार्श ने गुजरात के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान की जमकर धुनाई की.

मार्श ने ठोका तूफानी शतक

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिचेल मार्श आज शुरू से अच्छे टच में नजर आ रहे थे. उन्होंने पहले लखनऊ को तेज शुरुआत दिलाई फिर लगातार प्रहार करना जारी रखा. मार्श ने अपने शतक पूरा करते ही इतिहास रच दिया है. मार्श आईपीएल इतिहास के पहले भाइयों की जोड़ी में शामिल हो गए हैं. जिसमें दोनों भाइयों ने शतक ठोका है. मिचेल मार्श से पहले उनके बड़े भाई शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 यानि पहले सीजन में शतक ठोका था. इन दो भाइयों के अलावा अब तक और कोई जोड़ी नहीं रही है जिसमें दोनों भाइयों ने आईपीएल में शतक ठोका है.

राशिद खान की जमकर ली क्लास

अपनी शतकीय पारी में मिचेल मार्श ने गुजरात टाइटंस के स्टार फिरकी गेंदबाज राशिद खान को आड़े हाथों लिया. राशिद मुकाबले में 12वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की शुरुआत मिचेल मार्श ने छक्के के साथ की. पहली गेंद पर छक्के के बाद राशिद प्रेशर में दिखे उन्होंने दूसरी गेंद गूगली डाली लेकिन इस पर भी मार्श ने कट करके चौका लगाया. मार्श ने तीसरे गेंद पर और बड़ा प्रहार किया और शानदार छक्का ठोका. पहली तीन गेंद पर बड़े शॉट्स के बाद मार्श ने चौथी और पांचवीं गेंद पर भी प्रहार जारी रखा और इन दोनों गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए. राशिद के इस ओवर में मिचेल मार्श ने कुल 25 रन बनाए. मार्श की पारी पर नजर डाले तो उन्होंने इस मुकाबले में 64 गेंद पर 10 चौके और 8 छक्के की मदद से शानदार 117 रन की पारी खेली.