BBL 14 Final: होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार जीता बिग बैश लीग का खिताब, वॉर्नर की टीम को मिली हार
सिडनी थंडर के 183 रन के लक्ष्य को होबार्ट हरिकेंस ने मिचेल ओवेन के तूफानी शतक की बदौलत 14.1 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया. मिचेल ओवेन ने 42 गेंद में 108 रन (छह चौके, 11 छक्के) की पारी खेली
BBL 14 Final: होबार्ट हरिकेंस ने पहली बार बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया है. सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने डेविड वॉर्नर की टीम सिडनी थंडर को सात विकेट से मात दी. होबार्ट हरिकेंस के लिए फाइनल में मिचेल ओवेन ने तूफानी शतक जड़ा.
सिडनी थंडर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, होबार्ट हरिकेंस ने मिचेल ओवेन के तूफानी शतक की बदौलत 14.1 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया. मिचेल ओवेन ने 42 गेंद में 108 रन (छह चौके, 11 छक्के) की पारी खेली. नाथन एलिस की कप्तानी ने होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 14 साल का सूखा खत्म किया है.
जेसन संघा- वॉर्नर की पारी से सिडनी थंडर ने बनाए थे 182 रन
इससे पहले जेसन संघा (42 गेंद में 67 रन) और डेविड वॉर्नर (32 गेंद में 48 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने सिडनी थंडर को तेज शुरुआत दिलाई. 10 ओवर में सिडनी की टीम ने 97 रन बना लिए थे, आखिरी के ओवरों में सिडनी के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके. आखिरी के चार ओवर में टीम 36 रन ही बना सकी.
फाइनल में मिचेल ओवेन का धमाका
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम को मिचेल ओवेन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. मिचेल ओवेन ने फाइनल मुकाबले में 39 बॉल में शतक जड़ा और इस सीजन का उनका दूसरा शतक है. 42 गेंद में 108 रन की पारी में उन्होंने छह चौके और 11 छक्के लगाए. मिचेल ओवेन 11वें ओवर में आउट हुए, मगर उस समय टीम ने 139 रन बना लिए थे. मैथ्यू वेड ने 17 गेंद में नाबाद 32 रन और बेन मैकडरमॉट ने 12 गेंद में नाबाद 18 रन की पारी खेलकर होबार्ट हरिकेंस को 14.1 ओवर में ही जीत दिला दी और टीम को पहला खिताब भी दिलाया. मिचेल ओवेन प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.