VIDEO: कैच नहीं बवाल, सैंटनर के इस Catch को देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन
सैंटनर के इस कैच के बावजूद उनकी टीम लंदन स्पिरिट को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने लंदन स्पिरिट को 21 रन से हराया.
इंग्लैंड में इस समय द हंड्रेड लीग खेला रहा है, जहां दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं. नॉर्दन सुपरचार्जर्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेले गए मुकाबले में मिचेल सेंटनर ने एक ऐसा लपका, जिसे देखकर आंखों पर यकीन नहीं हो गया. सैंटनर का यह कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. लंदन स्पिरिट की गेंद पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच के 11वें बॉल पर रीस टोप्ली की गेंद पर माइकल पेपर ने मिड-ऑन की तरफ मारा, जहां मिचेल सैंटनर मौजूद थे. सेंटनर ने कैच को लपकने के लिए अपनी उल्टी दिशा में दौड़ लगाई और तेजी से भागते हुए छलांग लगाकर इस कैच को लपक लिया. एक बार ऐसा लगा कि कैच उनके हाथ से छिटक जाएगी, मगर उन्होंने इस कैच को पूरा किया. सेंटनर के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
बारिश से प्रभावित मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स को मिली जीत
हालांकि सैंटनर के इस कैच के बावजूद उनकी टीम लंदन स्पिरिट को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. लंदन स्पिरिट की टीम ने 100 गेंदों में 8 विकेट पर 111 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने धमाकेदार शुरुआत की, मैच में बारिश ने खलल डाली, जिससे डकवर्थ-लुइस नियम से मैच का फैसला हुआ. डकवर्थ-लुइस नियम से नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम आगे चल रही थी और उसने 21 रन से मैच को जीत लिया.