×

VIDEO: मिचेल स्टॉर्क ने बेल्स की अदला-बदली, अगले ओवर में आउट हुए रविंद्र जडेजा

मिचेल स्टॉर्क तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में बेल्स की अदला-बदली करते नजर आए. स्टॉर्क के बेल्स बदलने के बाद अगले ओवर में भारत ने रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 28, 2024, 11:09 AM (IST)
Edited: Dec 28, 2024, 11:09 AM (IST)

Mitchell Starc change the bails: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के बाद नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय साझेदारी से वापसी की है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र में बेल्स की अदला-बदली करते नजर आए. स्टॉर्क के बेल्स बदलने के बाद अगले ओवर में भारत ने रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को भारत की पारी के 64वें ओवर के बाद बेल्स की अदला-बदली करते देखा गया. इस मैच में इससे पहले मोहम्मद सिराज भी ऐसा करते दिखे थे. मिचेल स्टॉर्क ने 64वें ओवर में बेल्स की अदला-बदली की और इसके अगले ओवर में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिल गई. 65वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने अपना विकेट गंवा दिया. रविंद्र जडेजा 17 रन की पारी खेलकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

पहले भी कई खिलाड़ी कर चुके हैं बेल्स की अदला-बदली

मिचेल स्टॉर्क से पहले इस सीरीज में मोहम्मद सिराज और विराट कोहली को बेल्स की अदला-बदली करते देखा गया था. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, रोहित शर्मा, नाथन लियोन और बाबर आजम भी ऐसा करते दिखे हैं.

TRENDING NOW

नीतीश रेड्डी- सुंदर ने कराई भारत की वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ (140) के शतक की मदद से पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने एक समय 221 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे, मगर नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया की इस मैच में वापसी कराई है.