अपने जन्मदिन मिचेल स्टार्क ने खुद को दिया बड़ा गिफ्ट, इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आज बड़ा इतिहास रचते हुए 700 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - January 30, 2025 5:51 PM IST

Mitchell Starc Create History: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले से रनों का अंबार लगाते हुए पहली पारी में 654 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया है.

बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने जन्मदिन पर खास गिफ्ट खुद को दिया है. स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को पवेलियन भेज इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Powered By 

स्टार्क ने पूरे किए 700 विकेट

मिचेल स्टार्क ने यह खास उपलब्धि अपने 287वें मुकाबले में हासिल की. स्टार्क ने गाले में गेंदबाजी की शुरुआत करते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. उन्होंने श्रीलंका की पारी के 5वें ओवर में ही करुणारत्ने को पवेलियन भेज 700 इंटरनेशनल विकेट का खास मुकाम हासिल किया.

स्टार्क के लिए यह खास पल बहुत स्पेशल इस लिए भी बन गया क्योंकि कंगारू टीम का यह खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन मना रहे थे. मिचेल आज 35 साल के हुए हैं. ऐसे में आज के दिन यह खास मुकाम हासिल करना उनके जश्न को डबल कर देगी.

ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के चौथे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. स्टार्क से ज्यादा सिर्फ शेन वॉर्न (1001), ग्लेन मैक्ग्रा (949) और ब्रेट ली (718) इंटरनेशनल विकेट ले पाए हैं. स्टार्क ब्रेट ली के रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच गए हैं. ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि स्टार्क जल्द ही ब्रेट ली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर्स

शेन वॉर्न – 339 मैच, 1001 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा – 376 मैच, 949 विकेट
ब्रेट ली – 322 मैच, 718 विकेट
मिचेल स्टार्क – 286 मैच, 700 विकेट
मिचेल जॉनसन – 256 मैच, 590 विकेट