मिताली और गांगुली ने झूलन को दिया भावपूर्ण विदाई संदेश, बोले- भारतीय टीम को तेज गेंदबाज की कमी खलेगी

पूर्व भारतीय महिला और पुरुष कप्तान मिताली राज और सौरभ गांगुली ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भावपूर्ण विदाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज की कमी खलेगी।

By Indo-Asian News Service Last Published on - September 25, 2022 4:18 PM IST

मुंबई : पूर्व भारतीय महिला और पुरुष कप्तान मिताली राज और सौरभ गांगुली ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भावपूर्ण विदाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज की कमी खलेगी। झूलन ने शनिवार को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

भारत ने इंग्लैंड को पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप कर झूलन को शानदार विजयी विदाई दी।

Powered By 

लगभग दो साल तक झूलन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाली मिताली ने सोशल मीडिया पर झूलन को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

इस वर्ष में संन्यास ले चुकी झूलन के साथ भारतीय टीम ब्लेजर में एक तस्वीर साझा करते हुए मिताली ने लिखा, “इतने लम्बे समय तक एक तेज गेंदबाज के रूप में खेलना विश्वास करने से बाहर की चीज है। हम अंडर-19 दिनों से साथ खेले थे और झूलन की खेल के प्रति रूचि और आशावाद सभी के लिए एक प्रेरणा है। भारतीय टीम को आपकी कमी खलेगी। झुलु आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने झूलन की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा, “आपने पीढ़ियों को प्रेरित किया है। 20 वर्षों तक आपने अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें गौरवान्वित किया। शानदार करियर पर आपको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा ,कि भारतीय टीम ने 3-0 की क्लीन स्वीप कर झूलन को उनके रिटायरमेंट पर शानदार तोहफा दिया।

भारतीय पुरुष टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ओपनर लोकेश राहुल ने भी झूलन को शुभकामनाएं दीं।

एजेंसी -आईएएनएस