×

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम छह हजार से अधिक इंटरनेशनल रन हैं, इसके अलावा उन्होंने 350 से अधिक विकेट लिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 08, 2024, 11:00 AM (IST)
Edited: Sep 08, 2024, 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 37 साल के मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी-20 मैच खेले हैं. मोईन अली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

मोईन अली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में छह हजार से अधिक रन है. इसके अलावा उन्होंने 350 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.

अब अगली पीढ़ी का समय आ गया: मोईन अली

मोईन ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं 37 साल का हूं और इस महीने की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया, मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला है, अब अगली पीढ़ी का समय आ गया है, जिसके बारे में मुझे बताया भी गया, मुझे लगा कि यह सही समय है, मैंने अपना काम कर दिया है.

2014 में किया था डेब्यू

मोईन अली ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के दौरे पर इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने 10 साल के करियर में देश के लिए 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले. मोईन ने लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया और 68 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए आठ शतक और 28 अर्धशतक सहित 6678 रन और 366 विकेट लिए.

मुझे उम्मीद है लोग मुझे याद रखेंगे: मोईन अली

मोईन अली ने कहा, मुझे बहुत गर्व है, जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको नहीं पता होता कि आप कितने मैच खेलने जा रहे हैं. मैं इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश कर सकता था, लेकिन मुझे पता है कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने कहा, रिटायर होने के बाद भी मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इतना अच्छा नहीं हूं, मुझे अभी भी लगता है कि मैं खेल सकता हूं. लेकिन मैं समझता हूं कि चीजें कैसी हैं, यह खुद के प्रति वास्तविक होने के बारे में है. मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे याद रखेंगे, मैंने कुछ अच्छे शॉट और कुछ खराब शॉट खेले, लेकिन उम्मीद है कि लोगों को मेरा खेल देखना पसंद आया होगा.

TRENDING NOW

फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलते रहेंगे मोईन अली

मोईन अली ने कहा, वह फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और बाद में खुद को कोच के रुप में देखते हैं. मोईन वर्तमान में गत चैंपियन गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के साथ CPL 2024 में अपना जलवा दिखा रहे हैं. मोईन अली पिछले साल CSK के लिए IPLमें खेले थे, जबकि जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए SA20 का हिस्सा थे, इसके साथ- साथ वह चटगांव वाइकिंग्स के साथ बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी खेले थे.