×

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट पर लगाया गंभीर आरोप, इन खिलाड़ियों पर साधा निशाना

हफीज ने बिना नाम लिए संन्यास से वापसी कर टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा, जब इन खिलाड़ियों को छह महीने पहले पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने लीग क्रिकेट खेलने का फैसला किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 11, 2024, 05:49 PM (IST)
Edited: Jun 11, 2024, 05:49 PM (IST)

टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की लगातार दो हार के बाद हंगामा मचा है. पहले शाहिद अफरीदी ने टूर्नामेंट के बाद राज खोलने की बात कही, अब मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहम्मद हफीज घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर टीम में दूसरे खिलाड़ियों को शामिल करने से नाराज हैं.

मोहम्मद हफीज ने बिना नाम लिए संन्यास से वापसी कर टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा, जब इन खिलाड़ियों को छह महीने पहले पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने लीग क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. अब लीग नहीं हो रही है, तो वो वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ये वर्ल्ड कप को किसी और लीग की तरह ट्रीट कर रहे हैं.

हफीज ने कहा, मैं खुद घरेलू क्रिकेट में था, लेकिन कोई भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलना नहीं चाहता था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर इनमें से किसी को भी टीम में चुन लिया जाता है, तो वो लीग क्रिकेट खेल लेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, शाहिद अफरीदी ने कहा- वर्ल्ड कप के बाद खोलूंगा राज

TRENDING NOW

हफीज के निशाने पर मोहम्मद आमिर- इमाद वसीम !

मोहम्मद हफीज ने भले ही किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, मगर फैंस का कहना है कि हफीज का इशारा मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की तरफ है. दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला, मगर उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह दी गई.