मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, 45 देशों के खिलाफ मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी ने बल्लेबाजी करते हुए चार गेंद में 10 रन की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में एक ओवर में सिर्फ एक रन देकर डेविड वॉर्नर का विकेट हासिल किया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 23, 2024 8:07 PM IST

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. अफगानिस्तान की टीम ने गुलबदीन नईब और नवीन उल हक की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया. इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. वहीं अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम भी बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है.

मोहम्मद नबी के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जो अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है. मोहम्मद नबी ने टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज हासिल की.

Powered By 

45 देशों के खिलाफ टी-20 मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने नबी

मोहम्मद नबी अब 45 देशों के खिलाफ टी-20 मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मोहम्मद नबी ने बल्लेबाजी करते हुए चार गेंद में 10 रन की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी में एक ओवर में सिर्फ एक रन देकर डेविड वॉर्नर का विकेट हासिल किया.

मोहम्मद नबी ने इन देशों के खिलाफ जीता है मैच

बहरीन, मलेशिया, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, ईरान, थाईलैंड, नेपाल, यूएई, जापान, बहामास, बोत्सवाना, जर्सी, फिजी, तंजानिया, इटली, हांगकांग, अर्जेंटीना, पापुआ न्यू गिनी, केमैन आइलैंड्स, ओमान, डेनमार्क, बरमूडा, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, चीन, नामीबिया, सिंगापुर, कनाडा, अमेरिका, केन्या, पाकिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो, भूटान, मालदीव, बारबाडोस, युगांडा, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया