मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई और फैंस से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक करने में नाकामयाब रहे मोहम्मद शमी ने फैंस से माफी मांगी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - October 27, 2024 11:04 PM IST

Mohammad Shami say sorry to Indian Fans: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रशंसकों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से माफी मांगी है क्योंकि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि वह अभी तक मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं.

शमी ने सर्जरी करवाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना ‘रिहैबिलिटेशन’ पूरा किया. लेकिन उनके घुटनों में सूजन के कारण उनकी वापसी की योजना में रूकावट आई. हालांकि शमी ने हाल में घोषणा की थी कि उन्हें कोई दर्द नहीं है.

Powered By 

मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं प्रयास कर रहा हूं और दिन-प्रतिदिन अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार कर रहा हूं. मैच के लिए तैयार होने और घरेलू लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा. सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई से भी माफी मांगता हूं. लेकिन बहुत जल्द मैं लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं, आप सभी को प्यार. ’’

View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है. उम्मीद है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के अगले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया.