भारतीय टीम में वापसी से पहले बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे मोहम्मद शमी, खुद किया बड़ा फैसला
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी से पहले बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी भारतीय जर्सी में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. शमी वर्ल्ड कप के दौरान टखने की चोट से परेशान थे. इसे लेकर उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी भी करवाई. शमी फिलहाल रिकवरी मोड पर हैं और तेजी से अपनी चोट से उबर रहे हैं.
शमी भारतीय टीम में कब तक वापसी कर पाएंगे यह फिलहाल तय नहीं है हालांकि उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए यह बता दिया कि वह भारतीय जर्सी को दोबारा पहनने से पहले किसी और टीम के लिए मैदान पर वापसी करेंगे.
घरेलू क्रिकेट से मैदान पर वापस लौटेंगे मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं. शमी अभी बंगाल में है. हाल ही में कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब ने भारत के इस होनहार क्रिकेट को सम्मानित किया. ईस्ट बंगाल क्लब द्वारा सम्मान मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि वह भारतीय टीम में लौटने से पहले बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में लौटेंगे.
मोहम्मद शमी ने कहा, ‘यह बताना अभी मुश्किल है कि मैं कब तक वापसी कर पाऊंगा. मैं वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं लेकिन भारतीय टीम में दोबारा वापसी से पहले आप मुझे बंगाल की जर्सी में देखेंगे. मैं बंगाल के लिए 2-3 मैच खेलूंगा और पूरी तैयारी से आऊंगा.’ शमी के बयान से साफ है कि वह आगामी घरेलू सीजन में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. शमी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी पुरानी लय में वापसी करना चाहेंगे.
चोट को लेकर शमी ने कही बड़ी बात
मोहम्मद शमी ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा, ‘कभी नहीं सोचा था कि चोट इतनी ज्यादा होगी. हमारी योजना टी20 वर्ल्ड कप के बाद इसे देखने की थी लेकिन यह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गंभीर हो गई और इसिलिए मैंने इसके साथ खेलने का खतरा नहीं उठाया. डॉक्टरों ने भी यह नहीं सोचा था कि चोट इतनी गंभीर हो जाएगी और इसे ठीक होने में इतना ज्यादा समय लगेगा.’ बता दें कि मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए थे.