वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ प्रमुख खिलाड़ी, जानिए वजह
वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी का खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन वह टेस्ट टीम के कुछ सदस्यों के साथ भारत लौट आए हैं
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.. मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम के सदस्यों के साथ भारत लौट आए हैं.
टखने में चोट की शिकायत
बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज के सीरीज से बाहर होने को लेकर एक रिलीज जारी किया है, जिसके मुताबिक मोहम्मद सिराज के टखने में चोट है. एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और पांच विकेट हासिल किए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक मोहम्मद सिराज रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, नवदीप सैनी और अजिंक्य रहाणे के साथ भारत लौट आएं हैं.
टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं सिराज
भारतीय टीम को वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. मोहम्मद सिराज टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया जा सकता है. एशिया कप से मोहम्मद सिराज टीम में वापसी कर सकते हैं.
रिप्लेसमेंट का नहीं हुआ है ऐलान
बीसीसीआई ने अभी मोहम्मद सिराज के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और जयदेव उनाटकद जैसे गेंदबाज मौजूद हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक मुकेश कुमार