Virat Kohli ने दिया ऑटोग्राफ, जर्सी को फ्रेम करवाएंगे Mohammed Azharuddeen

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2021 में अपनी जगह बनाई थी.

By India.com Staff Last Published on - May 13, 2021 4:44 PM IST

युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) को IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने साथ जोड़ा है. भले ही अजहरुद्दीन को इस सीजन अब तक आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला, लेकिन वह अपने आदर्श विराट कोहली के बेहद नजदीक रहे. खुद टीम इंडिया के कप्तान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन, विराट कोहली के बड़े फैन हैं, जिसे वह सोशल मीडिया के जरिए बयां भी कर चुके हैं.

Powered By 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है, जिसमें विराट कोहली उन्हें एक जर्सी पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ अजहरुद्दीन ने लिखा- “इस जर्सी को मैं फ्रेम करवाने वाला हूं.”

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 2021 में अपनी जगह बनाई थी. इस खिलाड़ी ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 959, जबकि 30 लिस्ट-ए मुकाबलों में 585 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी20 मैचों में मोहम्मद अजहरुद्दीन 1 शतक की मदद से 451 रन बना चुके हैं.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल बायो-बबल में अधिक कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था. आईपीएल स्थगित होने के बाद फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों को स्वदेश भेजने में लगी हैं. सितंबर में आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले आयोजित करवाए जाने की संभावनाएं भी बनती नजर आ रही हैं.