VIDEO: सालों बाद बेटी आयरा से मिलकर इमोशनल हुए मोहम्मद शमी, वायरल हो रहा है वीडियो

मोहम्मद शमी चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नवंबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - October 1, 2024 8:36 PM IST

Mohammed Shami meet his daughter aaira:टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां से साथ 2018 से तलाक का केस चल रहा है और शमी और हसीन जहां अलग-अलग रह रहे हैं. शमी की बेटी आयरा भी उनकी पत्नी हसीन जहां के पास है. शमी अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी से नहीं मिल पाने का दुख जता चुके हैं. मंगलवार को जब शमी सालों बाद जब अपनी बेटी आयरा से मिले, इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आए.

मोहम्मद शमी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में शमी से मिलकर उनकी बेटी आयरा भी काफी खुश नजर आ रही है. शमी आयरा से मिलकर काफी भावुक हो गए और उसे गले लगा लिया. शमी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब मैंने उसे बहुत दिनों बाद फिर से देखा तो समय थम सा गया, मैं तुमसे शब्दों से ज़्यादा प्यार करता हूं, बेबो.

Powered By 

आयरा को लेकर गए शॉपिंग मॉल गए मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी आयरा को लेकर शॉपिंग मॉल पहुंचे, जहां आयरा ने शॉपिंग की. आयरा जूते सहित कई अन्य सामान खरीदते नजर आई. इस दौरान आयरा के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है.

View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

न्यूजीलैंड सीरीज से वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नवंबर में उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. हालांकि शमी तेजी से रिकवर हो रहे हैं और 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.