VIDEO: यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा, मोहम्मद सिराज ने किया हैरान

खेल के चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. खेल के चौथे दिन पहले सत्र में बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम (11), लिटन दास (13) और शाकिब अल हसन (09) का विकेट गंवाया है

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 30, 2024 11:56 AM IST

Mohammed Siraj Catch Video: भारत और बांग्लादेश की टीम कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. खेल के चौथे दिन क्रिकेट फैंस को शानदार कैच देखने को मिले. पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले लिटन दास को हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच लेकर पवेलियन भेजा, उसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका. सिराज के इस कैच को टूर्नामेंट का बेहतरीन कैच कहा जा रहा है.

बांग्लादेश की पारी के 56वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए. चौथे दिन के खेल के अश्विन का यह पहला ओवर था, ओवर की पांचवीं गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने चौका जड़ा, मगर अगली गेंद पर अश्विन ने शाकिब को फंसाया और उनका विकेट हासिल किया. इस विकेट में मोहम्मद सिराज के कैच में प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने पीछे भागते हुए इस कैच को लपका.

Powered By 

शाकिब अल हसन ने स्टेप आउट कर इस गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने का प्रयास किया, मगर वह अश्विन की फ्लाइट में बीट हो गए और उनके हाथ से बल्ला छूट गया. गेंद हवा में खड़ी हो गई, मोहम्मद सिराज इस कैच को लपकने के लिए मिड ऑफ से भागते हुए पीछे की तरफ गए और इस कैच को लपकते हुए जमीन पर गिर गए और गेंद को अपने हाथ से जाने नहीं दिया. सिराज के इस कैच को टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन कैच कहा जा रहा है.

बांग्लादेश के छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे

खेल के चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. खेल के चौथे दिन पहले सत्र में बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम (11), लिटन दास (13) और शाकिब अल हसन (09) का विकेट गंवाया है. खेल के पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे, दो दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था.