विश्वास नहीं हुआ कि मैं... टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने खोला बड़ा राज
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने कहा, मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है, मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल के कारण मेरे उनके साथ अच्छे संबंध है.
चेन्नई. भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. शुक्रवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान मोर्कल खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे. मोर्कल का मानना है कि भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था अपने आप संचालित होती है और उनका लक्ष्य छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना होगा. उन्होंने इसके अलावा एक और बड़ा खुलासा किया है.
मोर्कल काफी समय से भारत में रह रहे हैं, वह भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जॉइंट्स के सहयोगी स्टाफ में भी शामिल थे. इसलिए वह भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ हैं और जानते हैं कि उन्हें इसमें किस तरह से काम करना है.
‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं’
मोर्कल ने बीसीसीआई टीवी से कहा, यहां एक ऐसी व्यवस्था है जो अपने आप संचालित होती है, इसलिए इसे सुरक्षित रखना और छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना ही लक्ष्य होगा. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज को यह भी लगता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह हमेशा अपने-अपने विभाग में मोर्चा संभालेंगे और उनका काम उन्हें सर्वश्रेष्ठ सलाह देना होगा. मोर्कल ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उच्च स्तर के खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालेंगे, हमारी जिम्मेदारी उनका समर्थन करना और उन्हें सर्वोत्तम सलाह देना है जो हम दे सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 544 विकेट लेने वाले मोर्कल भारतीय खिलाड़ियों का पेशेवर रवैया देख कर भी हैरान हैं. उन्होंने कहा, यह अच्छा संकेत है और उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लगाए गए अभ्यास शिविर में टीम से जुड़े और वह खिलाड़ियों के साथ भरोसा बनाने के साथ इस पर भी गौर कर रहे हैं कि वह उनकी कैसे मदद कर सकते हैं.
‘खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छे संबंध बनाना बेहद महत्वपूर्ण’
उन्होंने कहा, मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है, मैं इनमें से कई खिलाड़ियों के साथ खेला हूं और आईपीएल के कारण मेरे उनके साथ अच्छे संबंध है, खिलाड़ियों के साथ दोस्ती और अच्छे संबंध बनाना बेहद महत्वपूर्ण होता है. मोर्कल ने कहा, मैं खिलाड़ियों को समझने और उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को जानने का प्रयास कर रहा हूं तथा आगामी सीरीज में उनके लक्ष्य तय करने में मदद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि हमसे जीत की उम्मीद होगी और सौभाग्य से जब मैं खेला करता था तब मुझे इसका अनुभव है, मैं अपने उस अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा.
मोर्कल ने खोला बड़ा राज, कहा- बीसीसीआई से बातचीत के बाद…
मोर्कल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ गेंदबाजी कोच के पद के लिए नियुक्त किए जाने की बातचीत खत्म होने के बाद उन्हें कुछ मिनट तक इस पर विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, बीसीसीआई से फोन पर बातचीत खत्म होने के बाद मैं पांच मिनट तक अपने कमरे में बैठा रहा, मैंने अपनी पत्नी नहीं बल्कि पहले अपने पिताजी से बात की जबकि कहा जाता है कि पहले पत्नी को बताना चाहिए, इसलिए यह मेरे लिए खास पल था, मैंने उस पल का आनंद लिया और फिर अपने परिवार को बताया.
‘डोसा और मलाई चिकन पसंदीदा खाना’
मोर्कल को भारतीय खाना भी पसंद है. उन्होंने कहा,सुबह के नाश्ते में मुझे पूड़ी खाना अच्छा लगता है, मुझे डोसा और मलाई चिकन भी पसंद है लेकिन एक कोच होने के नाते मुझे खिलाड़ियों को दिखाना होगा कि मैं पोषण से भरपूर खाना खाता हूं, तभी खिलाड़ी आपका अनुसरण करेंगे.