IPL 2019: किसके सिर सजी थी ऑरेंज कैप, विकेट लेने में ये 5 खिलाड़ी थे सबसे आगे

आईपीएल 2019 में बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. यहां देखें उस सीजन किसका प्रदर्शन कैसा रहा था.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 16, 2025 10:27 PM IST

IPL 2019 Top Performers: IPL 2019 में क्रिकेट का अलग रोमांच देखने को मिला था. फैंस को यह सीजन काफी पसंद आया था. इस सीजन में बल्लेबाज और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. यहां जानिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे.

डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 12 मैच में 692 रन बनाए थे. वॉर्नर ने इस सीजन में 1 शतक और 8 अर्धशतक लगाया था.

Powered By 

केएल राहुल

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले केएल राहुल ने भी आईपीएल 2019 में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. राहुल ने 14 मैच में 1 शतक और 6 अर्धशतक ठोककर 593 रन बनाए थे.

3. क्विंटन डीकॉक

मुंबई इंडियंस के लिए खेले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 16 मैच में 2019 में 529 रन बनाए थे. डीकॉक ने आईपीएल के इस सीजन में 4 अर्धशतक लगाए थे.

शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल 2019 में 521 रन बनाए थे. धवन ने इस सीजन में 5 अर्धशतक लगाए थे.

आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 14 मैच में 510 रन बनाए थे. 2019 में रसेल ने 4 अर्धशतक लगाए थे.

इमरान ताहिर

आईपीएल 2019 में गेंदबाजी में सबसे शानदार प्रदर्शन चेन्नऊ सुपर किंग्स के इमरान ताहिर ने किया था. इमरान ने 17 मैच में 26 विकेट झटके थे.

कगिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2019 में 12 मैच में 25 विकेट अपने नाम किए थे.

दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने आईपीएल 2019 में 22 विकेट लिए थे.

श्रेयस गोपाल

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले श्रेयस गोपाल ने आईपीएल 2019 में 20 बल्लेबाजों का शिकार किया था.

मोहम्मद शमी

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 14 मैच में 19 बल्लेबाजों का शिकार किया था.